मुरैना में मदद के लिये आगे आएं नन्हे योद्धा
पूरा देश इस समय कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है। ऐसे में मुरैना में एक भाई-बहन ने गरीबों की मदद कर मिसाल पेश की है। पटी गली में रहने वाले ये दो स्कूली बच्चों आस्था और संयम पाराशर ने पिछले दिनों अपनी गुल्लक कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास को भेंट की है। बच्चों ने बताया कि उन्होने अपनी गुल्लक गरीब लोगो…